क्रिया से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


क्रिया (Verb) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(41) जिससे आज्ञा, उपदेश और प्रार्थनासूचक क्रियाओं का बोध होता है, उसे कौन से क्रिया कहते हैं?
(A) साधारण क्रिया
(B) संभाव्य क्रिया
(C) आज्ञार्थक क्रिया
(D) अकर्मक क्रिया
उत्तर- (C)

(42) बन्दर लड़की को देख रहे हैं। रेखांकित शब्द कौन-सा क्रिया है?
(A) साधारण क्रिया
(B) सकर्मक क्रिया
(C) अकर्मक क्रिया
(D) प्रेरणार्थक क्रिया
उत्तर- (B)

(43) बूँद-बूँद से तालाब भरता हैं। रेखांकित शब्द कौन-सा क्रिया है?
(A) साधारण क्रिया
(B) सकर्मक क्रिया
(C) अकर्मक क्रिया
(D) प्रेरणार्थक क्रिया
उत्तर- (C)

(44) वह अपना सिर खुजलाता हैं। रेखांकित शब्द कौन-सा क्रिया है?
(A) अकर्मक क्रिया
(B) सकर्मक क्रिया
(C) साधारण क्रिया
(D) प्रेरणार्थक क्रिया
उत्तर- (A)

(45) अर्थ के विचार से संयुक्त क्रिया कितने प्रकार के होते है?
(A) चार
(B) छह
(C) सात
(D) दस
उत्तर- (D)

(46) धातु के आगे उठना, बैठना, आना, जाना, पड़ना, डालना, लेना, देना, चलना और रहना के लगने से कौन सा क्रिया का निर्माण होता हैं?
(A) निश्चयबोधक क्रिया
(B) शक्तिबोधक क्रिया
(C) समाप्तिबोधक क्रिया
(D) नित्यताबोधक क्रिया
उत्तर- (A)

(47) धातु के आगे 'सकना' मिलाने से कौन सा क्रियाएँ बनती हैं?
(A) तत्कालबोधक क्रिया
(B) शक्तिबोधक क्रिया
(C) समाप्तिबोधक क्रिया
(D) नित्यताबोधक क्रिया
उत्तर- (B)

(48) जब धातु के आगे 'चुकना' रखा जाता हैं, तब वह कौन सा क्रिया बनती हैं?
(A) तत्कालबोधक क्रिया
(B) इच्छाबोधक क्रिया
(C) समाप्तिबोधक क्रिया
(D) नित्यताबोधक क्रिया
उत्तर- (C)

(49) सामान्य भूतकाल की क्रिया के आगे 'करना' जोड़ने से कौन सा क्रियाएँ बनती हैं?
(A) आरंभबोधक क्रिया
(B) इच्छाबोधक क्रिया
(C) अवकाशबोधक क्रिया
(D) नित्यताबोधक क्रिया
उत्तर- (D)

(50) सामान्य भूतकालिक क्रियाओं के आगे 'चाहना' लगाने से कौन सा क्रियाएँ बनती हैं? इनसे तत्काल व्यापार का बोध होता हैं।
(A) आरंभबोधक क्रिया
(B) इच्छाबोधक क्रिया
(C) अवकाशबोधक क्रिया
(D) नित्यताबोधक क्रिया
उत्तर- (B)